कस्बें के सरकारी अस्पताल के पास जलदाय विभाग के परिसर के अन्दर बनी टंकी जर्जर होने के कारण हादसे को आमत्रण देती प्रतीत हो रही है। साथ ही बुढापे की तरह कब धोखा दे दे पता नही। टंकी इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसके अन्दर के सरिये भी बाहर दिखाई देने लगे है। इस टंकी के पास ही बिजली विभाग का एक टांªसफार्मर भी है। इसके नजदीक लोगों के आवास भी बने हुए है। साथ ही टंकी के पास एक धार्मिक स्थान भी है। जो कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर क्षतिग्रस्त हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से टंकी क्षतिग्रस्त अवस्था मे है। जिसकी तरफ सम्बंधित विभाग का भी ध्यान नही जा रहा है। जिसके चलते किसी बडी दुर्घटना होने के आसार बने हुए है। स्थानीय लोगांे के अनुसार इस टंकी को गिराकर दुसरी टंकी बनाई जानी चाहिये तथा तब तक विभाग को कोई पानी के सप्लाई की वैकलपिक व्यवस्था करनी चाहियें। यदि समय रहते इस और ध्यान नही दिया जाता हैं तो कभी बडा हादसा भी हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनो इसका समाचार सोशल मिडिया मे आने पर सांसद सन्तोष अहलावत ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए शीघ्र की समाधान का आश्वासन दिया था। अभी तक मामले मे कोई प्रगति नही हुई है।