कस्बे के सेठ रामकुमार सोमानी राज बा उ मा विद्यालय में कार्यरत जरूरतमंद पोषाहार पकाने वाली विमला गर्वा की बेटियों के विवाह में मदद के लिए इसी राजकीय स्कूल के स्टाफ ने हाथ बढ़ाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमला गर्वा जो कि विद्यालय में पोषाहार पकाने का काम करती है जिसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। आय का अन्य कोई स्रोत न होने से घर का सारा भार इन्ही के कंधों पर है ऐसे में बेटियों का विवाह करना उनके लिए चुनौती बना है तो विद्यालय परिवार इनकी मदद के लिए आगे आया है। जिसके अंतर्गत समस्त स्टाफ ने मिलकर 11000रु नक़द, 31 साड़ी, 2 मिक्सर ग्राइंडर, 21 बर्तन, 5 चूड़े व सुहागदानी इत्यादि सामग्री विमला गर्वा की 2 बेटियों के विवाह के लिए प्रदान की है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा ने अन्य भामाशाहो से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की। गौरतलब है की विमला गर्वा की बेटियों का विवाह 10 मार्च को होना निश्चित हुआ है।