खुले नाले में कई बार गिर चुके हैं पालतू मवेशी और बच्चे
ग्राम पंचायत को कई बार लोगों ने समस्या से करवाया अवगत
झुंझुनू, [ जे पी गर्वा ] जिले की इस्लामपुर ग्राम पंचायत इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है यह किसी अपनी उपलब्धि को लेकर नहीं बल्कि कस्बे में फैली हुई गंदगी एवं अवस्थाओं को लेकर आए दिन मीडिया में समाचार प्रकाशित होते रहते हैं। इसी क्रम में वार्ड 18 एवं 19 के वासियों ने खुले पड़े नाले पर लॉक डाउन के अंदर सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए खुले नाले पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामपुर कस्बे का यह प्रमुख प्रवेश मार्ग पर कई सालों पूर्व रास्ते में गंदा पानी इकट्ठा होता था। कस्बे की नालियों से एकत्रित पानी को बाहर निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके चलते कई सालों पूर्व लोगो द्वारा आवाज बुलंद करने पर राजस्थान सरकार की गुरु गोलवलकर योजना के अंतर्गत एक प्रवासी भामाशाह के सहयोग से इस नाले का निर्माण करवाया गया था। इसके बाद से कस्बे में गंदे पानी की निकासी की समस्या खत्म हो गई थी। लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा समय-समय पर नाले की सफाई न करवाने के कारण भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था। इतने वर्ष बीत जाने के बाद अब यह नाला काफी नीचे चला गया है जिसके चलते कुछ माह पूर्व इस नाले को ऊंचा करवाने के लिए निर्माण कार्य चलाया गया था। तब से अब तक इसका कार्य बीच में अधूरा पड़ा है इस नाले से कस्बे के बड़े भाग का गन्दा पानी निष्कासित होकर काटली नदी क्षेत्र की तरफ निष्कासित किया जाता है। लेकिन वर्तमान में देखभाल के अभाव में एवं खुले पड़े नाले के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है वही यह नाला कचरे से भर चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार उनके मवेशी खुले पड़े नाले में गिर चुके हैं इसके साथ ही एक दो बार छोटे बच्चे भी इस नाले में गिर गए लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लॉक डाउन में मिल रही छूट की स्थिति में अब लोगों को इस समस्या से निजात मिलने की आश जगी है। इसके लिए उन्होंने स्थानीय ग्राम प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया है लेकिन बावजूद इसके अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के अंदर का लोगों को परेशान होकर अपना विरोध जताना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी आगे बरसात का मौसम आने वाला है ऐसी स्थिति में समय रहते यदि इस खुले पड़े नाले को बंद नहीं किया गया तो आसपास के क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा भी लगातार बना हुआ है। गौरतलब है कि कस्बे में हर तरफ अव्यवस्थाओ का आलम नजर आता है कस्बे में जगह जगह कचरे के ढेर लगे है जिसके चलते लोगो का कई स्थानों से गुजरना भी मुश्किल हो चूका है। कस्बे में सफाई व्यवस्था को लेकर लेकर बुरे हालात बने हुए है वही ग्राम पंचायत प्रशासक मौनी बाबा बने हुए है। इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में हंसराज सैनी, महिपाल, किशोरी जांगिड़, रोहिताश, मान प्रकाश सैनी, सुशील सैनी, संतलाल, अमित स्वामी, फारुख नाई, शौकीन लीलगर, राजेंद्र जांगिड़ सहित अनेक वार्ड वासी उपस्थित थे।