अजब गजबताजा खबरसीकर

सोशल मीडिया की नं.वन टीम मिशन मानवता अब तक डेढ़ दर्जन पीडि़त लोगों के खातों में डाल चुकी है लाखों रुपये

टीम ने विदेश में फंसे दो लोगो की कराई वतन वापसी

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] टीम मिशन मानवता कर रही है पीड़ित असहाय लोगों की सेवा के लिए पीड़ित परिवार के मुखिया के खाते में सीधे डालते है आर्थिक मदद। पीड़ितों की दुवाओं से अपनी वर्चस्व बना रही है टीम मिशन मानवता। सोशल मीडिया से आर्थिक मदद के लिए कैम्पेन चलाती है टीम मिशन मानवता। सीकर, नागौर जिलों के विभिन्न गावों और तहसीलों के साथ साथ राजस्थान में अपनी अलग पहचान बना चुकी टीम मिशन मानवता अपने कार्य से पीड़ितों की मदद कर उन्हे राहत देने के लिए बड़ी तेजी से टीम मिशन मानवता सामने आ रही है। टीम मिशन मानवता में कई सदस्य जुड़े हुये है तो मानवता के हितार्थ अपने समय का उपयोग सोशल मीड़िया पर किसी पीड़ित की मदद करने के लिए काम में ले रहे है। पीड़ा में जी रहे कई परिवारों के घरों में उजाला लाने का काम अपने हजारों सदस्यों की मदद से बेखुबी निभा रही है।
टीम मिशन मानवता की चलाई गई मुहिम

  1. गोविंद भाकर के लिए आपणी पाठशाला के साथ मिलकर 85 लाख रूपये की ब्लड मनी देकर रिहा करवाया। नागौर जिले के रताऊ गांव के गोविन्द भाकर जो सउदी में मालिक की गलती के कारण सउदी की जैल बंद था

2.प्रेमाराम जी थालोड़ लोरोली भी ब्लड मनी के केस में सऊदी अरब की जेल में बंद थे उनकी सऊदी अरब से वतन वापसी के लिए दो लाख बीस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया

  1. सर्दियों के मौसम में राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को गर्म वस्त्र वितरण और ब्लड डोनेशन कैंप मानवता मिशन से जुड़े सेवाभावी सदस्यों ने छोटी खाटू में में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 150 बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया और 125 यूनिट रक्तदान शिविर लगाकर छोटीखाटू में मितल ब्लड बैंक के सौजन्य से 20-1-2019 को ब्लड डोनेट किया

4.अजमेर के कोटड़ी से प्रेमाराम के दोनों हाथों के ट्रांसप्लाट वास्ते मदद प्रेमाराम कोटडी के दोनों हाथों के ट्रांसप्लांट वास्ते 35 लाख रूपयों की राशि एकत्रित करने के लिए भी टीम मिशन मानवता ने बड़ी सफलता 25 दिन में अर्जित की। प्रेमाराम के दोनों हाथ का ट्रांसप्लांट करवाने के लिए कोच्चि के अमरावती हाॅस्पिटल में भर्ती भी करवाया।

  1. सीकर के दूजोद मे रह रहे दीपेन्द्रसिंह राजपूत के इलाज में 14.50  लाख रूपयों की मदद। टीम मिशन मानवता का स्वरूप लगातार बढ़ता ही जा रहा था ऐसे में कई लोगों ने टीम मिशन मानवता के सदस्यों से प्रेरणा लेकर इस टीम में शामिल हो गये हर मुहिम को पूरी करने के बाद कई साथी साथ आते गए और कारवां बढ़ता गया। इसी कारवे ने सीकर दूजोद गांव के गरीब परिवार के दीपेन्द्रसिंह के दर्द को समझा और उसकी रीढ की हड्डी के ईलाज के लिए बड़ी ताल ठोक दी और मात्र 100 घंटो में करीब 14 लाख 50 हजार रूपये एकत्रित भी कर लिये और अभी दीपेन्द्र का इलाज भी बड़े हाॅस्पिटल में चल रहा है।
  2. मुस्कान संस्थान चूरू के साथ मिलकर कर हर्ष रावतसर के बौनमेरो टांसप्लाट वास्ते भी आर्थिक मदद टीम मिशन मानवता से जुड़े श्रवण रेवाड़ ने आपणी पाठशाला चूरू के साथ कदम से कदम मिलाकर हर मुहिम में अपना हर सम्भव बेहतरीन दिया। ऐसे मे मानवता के इन पैरोकारों की हर तरफ सराहना की जाती रही और इस टीम ने अपने कार्य क्षेत्र पर सभी जुड़े सदस्यों ने अपनी तरफ से हर सम्भव मदद करने लगे। मदद करने वालों में सभी दिहाड़ी मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवारों के युवा साथ हो रहे है जो अब टीम मिशन मानवता के साथ जुड़कर देशसेवा के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे है।  रावतसर के सुरेशनाथ के पुत्र हर्ष नाथ के इलाज के लिए जब उसे प्रशासन एवं प्रधानमंत्री से भी कोई मदद नहीं मिली तो ऐसे में सुरेशनाथ ने अपने परिवार सहित इच्छामृत्यु की बात प्रशासन के सामने रखी लेकिन फिर से प्रशासन से सामान्य सहयोग और संवेदना के अलावा और कुछ नहीं हो पाया। ऐसे समय में मानवता मिशन के सदस्य श्रवण रेवाड़ ने हर्ष के घर से लाइव चलाने के लिए मुस्कान संस्थान चूरू की टीम आपणी पाठशाला को इस बारे में बताया और कहा कि फिर से मानवता के सभी पैरोकारों की मदद की आवश्यकता है और एक बच्चे की जान बचाने के लिए टीम आपणी पाठशाला रावतसर में रह रहे हर्षनाथ के परिवार पहुंची जहां से लाइव चलाकर हर स्थिति लाइव देखने वाले सदस्यों के सामने रखी गई तो नेकदिल साथियों ने बड़ी मदद की । इस मुहिम में अकेले ही डीडवाना नागौर के श्रवण रेवाड़ ने 2 लाख से अधिक मदद कर दी और अपने अन्य साथियों से अपील कर 10 लाख रूपये से अधिक की राशि जुटा ली और हर्ष के बौनमेरो टांसप्लांट के लिए जयपुर के अस्पताल में भी भर्ती करवा दिया।
  3. चूरू के तारानगर में रह रहे पीड़ित विजयसिंह राजपूत के ब्रेन हेमरेज वास्ते आर्थिक सहयोग जुटाया। तारानगर के धीरवास बड़ा गांव में रह रहे पीड़ित परिवार की सुध लेने भी टीम मिशन मानवता आगे आई और मुस्कान संस्थान चूरू के अंन्तर्गत संचालित आपणी पाठशाला की टीम से जुड़कर पांच लाख से अधिक रूपये की मदद कर पीड़ित विजयसिंह राजपूत को इलाज के लिए अस्पताल मे भिजवाया और भविष्य में भी किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता पड़ने पर साथ देने का वादा भी किया।
  4. जायल नागौर के बालाजी नगर में रहने वाले छोटू राम लुहार की मदद कर इलाज में सहयोग
    जायल नागौर में भी रहने वाले छोटू राम लुहार की आर्थिक स्थिति और शरीर से विकलांग  रह रहे छोटू राम लुहार की मदद के लिए भी मानवता मिशन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छोटूराम लुहार के इलाज के लिए 5 लाख रूपयों की आवश्यकता पड़ रही थी ऐसे में टीम मिशन मानवता के सदस्यों तक यह आवाज पहुंची और उनकी मदद के लिए आगे आये।

9.कैलाश मेघवाल कीचक मौलासर के लिए 1 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया

10.सीकर के धोद से शेरू भोपा के इलाज में सहयोग करने मे सहरानीय सहयोग रहा 70 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया

11.देवीलाल बावरी नगवाडा कुचामन के रीड की हड्डी के ईलाज के लिऐ 8 लाख रुपए का सहयोग रहा

12.डीडवाना के खरेश गांव के भंवरलाल प्रजापत के बच्चों के इलाज के लिए भी 10 लाख से अधिक रूपयों की मदद कर अपनी मानव होने का कर्तव्य निभा रहे है।

13.मंजू देवी नायक छोटीखाटू की आर्थिक मदद के लिए 1 लाख रुपए का योगदान दिया

  1. सुभाष रैगर दांतारामगढ़ रीड की हड्डी के ईलाज के लिए 2.50 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया

15.रामनिवास जी खिलेरी बगरवालिया डीडवाना लकवा पीड़ित को 5 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया

16.गिरधारी लाल शर्मा दातारामगढ़  के घर की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक थी टीम ने 90 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया

17.अभी हाल ही में पूरी की गई मुहिम गरीब परिवार के मुख्य रेवंतराम भाट सिगरावट  डीडवाना के पैरो के इलाज के लिए करीब 70 हजार रूपये की राशि भी 1 दिन में एकत्रित कर परिवार के खाते में जमा करवाये। इस टीम में जुड़े कई सदस्य है जो लगातार मानवता को सर्वोपरि रखते हुए टीम मिशन मानवता को पूरा करने में लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button