झुंझुनूताजा खबर

जिले के पंचायत सहायकों को मानदेय भुगतान का रास्ता निकाला

जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने

झुंझुनूं, राज्य भर में ग्राम पंचायतों के पास निजी आय न होने के चलते पंचायत सहायकों के नियमित मानदेय के भुगतान पर संकट की चर्चा चल रही है। तीन साल पहले जिले की 301 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के सहयोग के लिये 578 पंचायत सहायक नियुक्त किये गये थे। इनके मानदेय का भुगतान पांचवें राज्य वित्त आयोग की अभिशंसा पर ग्राम पंचायतों को मिलने वाले अनुदानों से किया जाना था। 31 मार्च 2020 को पांचवें वित्त आयोग की अवधि पूरी होने के बाद अगले वित्त आयोग की रिपोर्ट नही आने पर पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायकों का अनुबंध तो एक साल के लिए बढ़ा दिया परन्तु मानदेय भुगतान का मामला पंचायतों की निजी आय पर छोड़ दिया। जिले की दो तिहाई पंचायतों के पास निजी आय नहीं होने के कारण ग्राम पंचायतों ने इन अल्प मानदेय भोगी कार्मिकों से किनारा करना शुरू कर दिया है। पंचायत सहायकों के संगठन के आग्रह पर जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने जिले के पंचायत सहायकों को मानदेय भुगतान का रास्ता निकाल कर सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को पाबन्द किया है कि यदि किसी ग्राम पंचायत में निजी आय नही है तो ग्राम पंचायत के खाते में उपलब्ध ब्याज राशि, या अन्य बचत से पंचायत सहायक, पम्प चालक तथा सुरक्षा गार्ड का नियमित मासिक भुगतान करेंगे। निर्देश दिये गये है कि यदि अन्य मद से राज्य वित्त आयोग की मद में अधिशेष राशि खर्च कर दी गई है तो उसी मद से इन मानदेय सेवा के संविदा कर्मियों को भी भुगतान करेंगे। यदि किसी पंचायत के पास अन्य मद में भी राशि नही है तो बैलेंस शीट तथा मांगपत्र जिला परिषद को भिजवाने पर यह भुगतान जिला परिषद करेगी।

Related Articles

Back to top button