कस्बें के आर के कम्प्युटर इंस्टीट्यूट पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता को बढाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री की विडियों कॉन्फ्रेसिंग का सीधा प्रसारण देखा गया। तथा नमो एप को भी डाउनलोड किया गया। इस अवसर पर स्थानीय केन्द्र के संचालक राजेश सिंगोदिया ने प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना के बारे मे लोगों को विस्तार से बताया। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन केन्द्रो के लाभार्थियों से विडियों कॉन्फ्रेसिंग से सीधा संवाद किया था।