कस्बे के बगीची ग्राउंड में
झुंझुनू, जिले के इस्लामपुर ग्राम पंचायत में कल देर शाम एलएसी पर शहीद हुए भारतीय वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कस्बे के बगीची ग्राउंड में यह कार्यक्रम वर्तमान में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्तमान में एलएसी पर भारत और चाइना के बीच चल रहे तनाव में चाइना को भारतीय वीर सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। इस दौरान भारत के 20 वीर सैनिक भी शहीद हुए। इस अवसर पर उनको पुष्पांजलि दी गई। गौरतलब है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में चाइना की सेना को सूत्रों के द्वारा भारी नुकसान होने का समाचार मिल रहा है। देश में अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वही चाइना के इस कुकृत्य की आलोचना भी कटु शब्दों में की जा रही है। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश शर्मा, सुरेश बामिल, अनुपम बामिल, सुभाष बेनीवाल, सुभाष, अनिल महला, विकास बामिल, अश्विनी पारीक, मकसूद अली, राजेश सैनी, दिलीप कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।