झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

इस्लामपुर में व्यर्थ बह गया हजारों लीटर हिमालय का मीठा पानी

कस्बे में स्थित प्राचीन दरगाह के पास कुंभाराम नहर परियोजना के अंतर्गत डाली गई पाइप लाइन से शनिवार को हिमालय का हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। स्थानीय निवासियों ने बताया की इसी स्थान के नजदीक कई दिनों तक नहर परियोजना की पाइप लाइन से पानी की अथाह जल राशि कई दिनों तक व्यर्थ बहती रही जिसे काफी प्रयासों के बाद बंद करवाया गया। अब इसी स्थान के नजदीक कुंभाराम नहर योजना के पाइप लाइन से हजारों लीटर हिमालय का मीठा पानी व्यर्थ बह रहा है। पानी की मात्रा इतनी अधिक है की दरगाह के पास से गुजरने वाले कच्चे रास्ते में 1 किलोमीटर तक पानी भर गया। जहां से पानी निकल रहा है उसके नजदीक बिजली का पोल भी लगा हुआ है यदि शीघ्र ही इस पानी के बहाव को नहीं रोका गया तो मिट्टी के कटाव से यह पोल भी गिर सकता है जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button