झुंझुनूताजा खबर

जिले में 45057 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन अभी शेष

झुंझुनू, जिले में वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत कुल 278853 पेंशनर्स पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। वर्तमान में 45057 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना शेष है। जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 35664 एवं शहरी क्षेत्र में 9393 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना है। वार्षिक भौतिक सत्यापन के अभाव में पेंशनर्स के माह जनवरी, 2024 (देय माह फरवरी, 2024) का भुगतान रोका जा सकता है। विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए पेशनर्स ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर बायोमैट्रिक के माध्यम का उपयोग कर सकता है। इसी प्रकार फेस रिकॉग्निशन एन्ड्राइड मोबाइल ऎप राजएसएसपी द्वारा घर बैठे भी सत्यापन किया जा सकता है। पेंशनर को संबंधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी) के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर पेंशनर के आधार नम्बर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से भी सत्यापन किया जा सकता है। सत्यापन में आ रही तकनीकी समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण पेंशनर्स अपने पंचायत समिति कार्यालय एवं शहरी पेंशनर्स अपने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय या सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुन्झुनू में संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button