कस्बे में स्थित बिहारी जी के मंदिर से आज रविवार को एक निशान पदयात्रा रवाना होकर वृंदावन धाम बाबा पुरुषोत्तम दास के जन्मोत्सव पर वृंदावन पहुंची। निशान यात्रा डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए भक्तों ने कस्बे के प्रमुख मार्गो एवं मुख्य बाजार से होकर वृंदावन की ओर रुख किया वहां पर जाकर निशान चढ़ाए गए तथा बाबा पुरुषोत्तम दास के साधना स्थल पर जाकर प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि वृंदावन स्थित बिहारी जी के मंदिर के पास ही बाबा पुरुषोत्तम दास का साधना स्थल है जहा पर सैकड़ो साल पहले मथुरा के बाबा हरिदास के आदेश पर एक और वृन्दावन बसाया था। उन्होंने जिस पांच सांखाओ वाले पंच पेड़ के नीचे अपना धुना लगाया वह पंच पेड़ आज लोगो की आस्था को संतृप्त करने वाला एवं मनोकामनाओ के पूर्ण करने का स्थल बन चूका है। वहीं फागुन की एकादशी को बाबा पुरुषोत्तम दास का जन्मोत्सव मनाया जाता है इस अवसर पर देश विदेश से श्रद्धालु तीन दिवसीय फागोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। कल फूलो एवं गुलाल से होली खेली जाएगी तथा बिहारीजी के मंदिर में छपन्न भोग की झांकी भी सजाई जाएगी।