राजलदेसर के भामाशाह बाबूलाल दूधेड़िया दे रहे आशा सहयोगिनी को साड़ी, राजलदेसर में करवा रहे स्कूल का जीर्णोद्धार, जिला कलक्टर ने की सराहना
चूरू, राजलदेसर के भामाशाह बाबूलाल दुधेड़िया रेडक्रॉस सोयायटी के माध्यम से जिले में आंगनबाड़ी केेंद्रों पर कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी को साड़ी भेंट कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को इस क्रम में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग से मुलाकात की और बीसीएमओ ऑफिस में आशा सहयोगिनी को साड़ी प्रदान कीं। इस मौके पर दूधेड़िया ने जिला कलक्टर को बताया कि वे जिले में कार्यरत समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आशा सहयोगिनी को यह साड़ी भेंट कर रहे हैं। राजलदेसर व रतनगढ़ केंद्रों पर वे यह साड़ी प्रदान कर चुके हैं। इसके अलावा उनके द्वारा राजलदेसर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 का जीर्णोद्धार कार्य करवा रहे हैं। एक राजकीय स्कूल का दरवाजा लगाने का उनका मन है। इसके अलावा उनके द्वारा अनेक कार्य परोपकार के किए जा रहे हैं तथा भविष्य में भी अपनी क्षमता के अनुसार कार्य के लिए तैयार हैं।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस पर उनकी सराहना की और कहा कि जिले में अपनी मेहनत की कमाई को परोपकार के कार्यों में लगाने की बेहतरीन परम्परा है। भामाशाहों ने यहां शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल जैसे जरूरी कार्यों में सदियों से अपनी कमाई लगाई है। यह एक बेहतर बात है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि दूधेड़िया की ओर से भविष्य में भी इस तरह के परोपकार के कार्य चलाए जाते रहेंगे। सीडीपीओ सीमा सोनगरा ने भी दूधेड़िया के परोपकार के कार्यों की सराहना की और कहा कि राजलदेसर क्षेत्र में इनके द्वारा चलाई जा रही सतत गतिविधियां प्रेरक हैं। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एहसान गौरी, संग्राम सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी के रघुनंदन शर्मा आदि मौजूद थे।