झुंझुनूताजा खबर

आधार कार्ड को अपडेट रखना जरूरी

केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपुर्ण सेवाओं से वंचित हो सकते हैं

केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपुर्ण सेवाओं से वंचित हो सकते हैं

झुंझुनूं, आधार परियोजना (यूआईडीएआई) के अनुसार आधार कार्ड में समय समय पर अपडेट करवाया जाना आवश्यक है। अपडेट के अभाव में आधार से लिंक केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपुर्ण सेवाओं से वंचित हो सकते हैं। इसलिए आमजन संबिन्धत दस्तावेज के साथ आधार सेन्टर पर जाकर आधार में नाम, पता, जन्म दिनांक, मोबाइल नम्बर, ईमेल, पिनकोड आदि अपडेट करवाया जाना आवश्यक है, जिससे आधार से लिंक सभी सेवाऎं (वन नेशन वन राशन कार्ड, बैंक खाता, पालनहार, पेंशन , स्कॉलरशिप, सिम कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई, चिरजीवी योजना, खाद्य सुरक्षा, जनआधार कार्ड आदि) सुधार रूप से चालु रह सके। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया कि आमजन अपनी कोई भी ऑरिजनल फोटो आईडी यथा राशन कार्ड,वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाते की पास बुक आदि के साथ नजदिकी ई-मित्र, आधार सेन्टर से दस्तावेजों को आधार में अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button