तहसील राशन डीलर संघ द्वारा
खण्डेला, [आशीष टेलर ] खंडेला तहसील राशन डीलर संघ द्वारा उपखंड अधिकारी खंडेला को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में राशन डीलरों ने कहा है कि वर्तमान में सरकार द्वारा राशन डीलरों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है जिससे उनका परिवार का भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कहा है कि यदि सरकार ₹30000 मासिक वेतन की घोषणा करे, तो उनको थोड़ा लाभ मिल सकता है, साथ ही राशन डीलरों छिजत 1% करे जाने को लेकर भी मांग करी है। इसी क्रम में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में भी राशन डीलर अपने अधिकारों के लिए पूरे देश में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक राशन वितरण बंद रखेंगे। तथा 10 फरवरी को राजस्थान सरकार के बजट को देखने के लिए 20 सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।