झुंझुनूताजा खबर

भामाशाह का सम्मान करना समाज का दायित्व हैं – जाकिर झुंझुनुवाला

नुआ में मुस्लिम समाज सुधार समिति की और से नुआ के भामाशाहो का सम्मान

झुंझुनू, नुआ में मुस्लिम समाज सुधार समिति की और से नुआ के भामाशाहो का सम्मान कायमखानी कोटड़ी में मुस्लिम सदर सूबेदार मकसूद खान की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरआन-पाक से जामा मस्जिद ईमाम अब्बास अली ने किया,भामाशाह अब्दुल अजीज खान,मास्टर मुबारिक खां,ब्रिगेडियर शाकिब हुसैन, हाजी निसार खां, मास्टर अनवर किलानिया,मास्टर आरिफ किलानिया का माला व शॉल ओढ़ाकर समाज के लोगों ने सम्मान किया,सम्मान समारोह में मुख्यवक्ता के तौर पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि अपनी मेहनत की कमाई सामाजिक सरोकार के कार्य मे खर्च करने वाले भामाशाह का सम्मान करने का दायित्व समाज का बनता हैं, सार्वजनिक व धार्मिक जगह पर अपने जेब से पैसे लगाने वाले व्यक्ति बड़ा होता हैं हर किसी के बस में नही होता मंदिर,मस्जिद,हॉस्पिटल, कब्रिस्तान, स्कूल में पैसे खर्च करना,ऐसे भामाशाह दिल व दिमाग से बड़े होते हैं इसलिए समाज को भी चाहिए कि आगे होकर इनका हौशला बढ़ाये,इन सभी भामाशाहो ने सार्वजनिक नुआ कब्रिस्तान में लगभग 20(बीस) लाख रूपये खर्च किये हैं। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुवे नुआ मुस्लिम समाज सदर सूबेदार मकसूद खां ने कहा कि सामाजिक कर्यो में जरूरी नही की पैसे का सहयोग ही दे शरीर की मेहनत भी कर सकते हैं समाज मे अच्छे माहौल पैदा करने का कार्य भी कर सकते हैं। इस अवसर पर स्वागत करने वालो में रिटार्यड सी. आई नियाज़ खां, सूबेदार अजहर हुसैन, सूबेदार तस्लीम खां,गुलज़ार ठेकेदार,मास्टर अनवार खां, ग्रामसेवक महमूद खां,गुलज़ार काका,मुस्लिम सचिव सजाद खान,कोषाध्यक्ष जाकिर तंवर,वार्ड 10 पार्षद शमसेर खान,प्रिंसिपल हसन अली,मास्टर आबिद अली,कैप्टन इस्तियाक खां, कायमखानी अध्यक्ष सफीक खां, रिसालदार इकराम खां,सिकन्दर खां एल.आई सी,शरीफ भाटी,मुंशी फरियाद खां, इंजी.नुसरत खां, कैप्टन जंगशेर खां,खुशी मोहम्मद, पार्षद अलीशेर खां, यूनुस खां, सूबेदार अनीश खां, हुसैन तंवर,पी.टी.आई अलीहसन,इज़हार फौजी,शमशाद फौजी,गुलजार फौजी,व्याख्याता रियाज खान,मास्टर लियाकत खां, डॉ.कय्यूम किलानिया,कैप्टन हयात खां,ईमरान फौजी,मुनाफ खान आदि सैकड़ो लोगो ने भामाशाहों का सम्मान व हौसला बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button