पीएचईडी झुंझुनूं वृत्त में
झुंझुनूं, कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना झुंझुनूं कार्यरत एक्सईएन राजपाल सिंह गिल को प्रमोशन के बाद झुंझुनूं में पदस्थापित किया गया है। जलदाय विभाग द्वारा जारी की गई पदस्थापन अथवा तबादला सूची में राजपाल सिंह को पीएचईडी झुंझुनूं वृत्त में लगाया गया है। राजपाल सिंह गिल इससे पहले जलदाय विभाग की आपणी योजना चूरू, जलदाय विभाग बीकानेर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर आदि जगहों पर विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ अपने कर्तव्य हा निर्वहन कर चुके है। राजपाल सिंह गिल ने झुंझुनूं जिले में नहरी पेयजल आपूर्ति से घर घर जल से लाभान्वित की योजना बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राजपाल सिंह गिल, बाल कल्याण समिति झुंझुनूं के सदस्य भरत लाल नूनियां के बहनोई है व मूल रूप से नांद के रहने वाले है। राजपाल सिंह के एसई बनने पर जिले में ना केवल पीएचईडी डिर्पाटमेंट में, बल्कि उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। राजपाल सिंह गिल के कार्यों से वाकिफ आमजन ने भी विश्वास जताया है कि जिले में पीएचईडी में आने वाले समय में और अधिक योजनाबद्ध ढंग से काम होंगे और सीमित संसाधनों व पेयजल उपलब्धता में अधिक से अधिक लोगों तक पीने का पानी पहुंचे। इसके लिए राजपाल सिंह गिल काम करेंगे।