झुंझुनूताजा खबर

जान पर खेलकर खेतड़ी के अधिकारी लड़ रहे हैं कोरोना से

जनता कहने लगी है दोनों को हीरो

सिंघाना, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए खेतड़ी उपखंड के दो अधिकारी अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं और क्षेत्रवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे। खेतड़ी उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट वायरस से बचाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर लोगों को समझाइश कर रहे हैं और अपील कर रहे हैं । साथ ही प्रशासनिक तौर पर जनता की हर संभव मदद भी कर रहे हैं। कुछ अनछुए पहलू साझा करते हुए उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी पगार से भी पैसा देने के लिए तैयार है उनके पास पहले भी कुछ नहीं था आज भी कुछ नहीं है जीवन सही सलामत रहा तो सब कुछ सही हो जाएगा । परिवार से मिले हुए उनको काफी रोज हो गए लेकिन जनता की पुकार पर रात में भी काम करने को आमादा है। वही खेतड़ी बीसीएमओ डॉ हरीश यादव 15 घंटे तक काम कर चिकित्सा विभाग की टीम में नई ऊर्जा का संचार कर रहे है। उन्होंने सिंघानिया यूनिवर्सिटी में सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार करवाया। वहीं भामाशाह को मोटिवेट कर कलेक्टर को सहायता राशि भी भेंट करवाई चिकित्सा विभाग की टीम के साथ हमेशा एक्टिव रहते हैं। कोई भी संदिग्ध मरीज आता है तो तुरंत स्वयं ही निकल पड़ते हैं सड़कों पर। दोनों अधिकारियों की यदि बात की जाए तो दोनों काफी सहज और सरल स्वभाव के हैं जनता के बीच जाकर उनके बात समझते हैं और समाधान निकालते हैं। मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंस को लेकर सफेद रंग के गोले बनाने हों। कस्बे में आसपास के क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को चिकित्सा कर्मियों को तैनात करना हो। भामाशाह को मोटिवेट कर राशन सामग्री उपलब्ध कराना हो। सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी हो ।सभी में अपनी पूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं। जनता अब दोनों अधिकारियों को रियल हीरो कहकर संबोधित करने लगी है।

Related Articles

Back to top button