चुरूताजा खबरशिक्षा

जाट समाज की 300 प्रतिभाओं का किया सम्मान

छात्रों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर

सुजानगढ़, स्थानीय जाट समाज भवन में समाज की 300 प्रतिभाओं का सम्मान जाट समाज द्वारा किया गया। 10वीं व 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छात्राओं व 85 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। पीथाराम ज्याणी ने बताया कि शहीद भगतसिंह, महाराजा सूरजमल, वीर तेजाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम संयोजक पीथाराम गुलेरिया ने बताया कि हरीसिंह जानू, भागीरथ बिजारणिया, पवन गोदारा, हनुमान चंदेलिया, भंवरलाल बुगालिया, जीवणराम भंवरिया, पीथाराम ज्याणी आदि ने प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। 12वीं वाणिज्य वर्ग में सरोज गोदारा, साक्षी छरंग व कक्षा 10 वीं इंग्लिश मीडियम के जरिये 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किये। इसी प्रकार सुजानगढ़ व बीदासर तहसील की अन्य होनहार प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रवण कुमार बांसुड़ा, विजयपाल श्योराण, खेमाराम मंडा, हणुताराम गोदारा, भीमसिंह आर्य, हणुताराम सारण आदि ने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर जोधाराम जानू, रामलाल निठारवाल, जगदीश सेवदा, रामदेव ढ़ाका, मनीराम, रामेश्वरलाल बाबरिया, भंवरलाल बुगालिया, उम्मेदाराम ढ़ाका सहित अनेक लोग मौजूद थे। सारोठिया निवासी रामचंद्र महिया को भारत सरकार द्वारा प्रदान इंस्पायर्ड अवार्ड के 4 लाख रू. की छात्रवृति से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button