पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट आज झुंझुनूं दौरे पर रहे। जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भगवाना राम सैनी के समर्थन में चंवरा में हुई सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आई है, तब-तब झुंझुनू जिले का मान बढ़ा है। इस जिले से जीत कर आने वाले प्रत्याशियों को मंत्री पद पर बैठाया गया है। इस बार कांग्रेस ने उदयपुरवाटी में भगवाना राम सैनी को मौका दिया है और आप लोगों को इन्हें जिता कर विधानसभा में भेजना है। पायलट ने जिले की सातों सीटों पर पूर्ण बहुमत से कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि पिछले चुनाव में झूठे वादों और जुमलों को देख सुनकर आपने भाजपा को वोट देकर राजस्थान में सरकार बनाने का मौका दिया था, बदले में भाजपा सरकार ने आपको क्या दिया। वसुंधरा जी अपना पांच साल का रिपोर्ट कार्ड बता दें कि किस क्षेत्र में उन्होंने एक भी अच्छा काम किया। वसुंधरा जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बीते पांच सालों में युवाओं को बेरोजगारी और किसानों को आत्महत्या का तोहफा जरूर दिया है। पायलट ने कहा कि अब बदलाव का वक्त है और राजस्थान में भी बदलाव लाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।