जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आप को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को गर्मी के बढ़ते तेवर के साथ ही उत्पन्न पेयजल समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। यादव जिले की अलसीसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झटावा खुर्द में मंगलवार को आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी जनहित की योजनाएं आप लोगों के लिये है, लेकिन उनका लाभ उठाने के लिये आपको योजनाओं की जानकारी लेनी होगी।
जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड का सही संधारण नहीं करने पर ग्राम सेवक पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और र्निदेश दिये कि र्कायालय के काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को झटावा खुर्द में पेयजल संबंधी समस्या का तत्काल निराकरण कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के र्निदेश दिये।
उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिये मौके पर ही अधिकारियों को र्निदेश दिये। उन्होंने राजकीय विद्यालयों में नामांकन कम होने की प्राचार्या की मांग पर नामांकन बढ़ाने के लिये ग्रामवासियों से आग्रह किया कि जब राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई अच्छी होने के साथ-साथ हर तरह की सुविधाएं भी उपलध हैं तो आप निजी विद्यालयों में जाने की परिपाटी को बदलते यों नहीं।
रात्रि चौपाल में विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ाई भी अच्छी करवाते हैं और यहां का रिजल्ट भी अच्छा आता है, फिर भी यहां के लोग अपने बच्चों को राजकीय विद्यालय में प्रवेश नहीं दिलवाते है। इसी कारण यहां का नामांकन कम रहता है।
सरपंच पूनम शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण का विश्वास दिलाया।
अतिरिक्त जिला कलटर मुन्नीराम बागडिय़ा ने चिकित्सा अधिकारियों को झटावा खुर्द में मौसमी बीमारियों के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य र्कायकारी अधिकारी जेपी बुनकर, प्रधान गिरधारीलाल खींचड़, उप खंड अधिकारी अनीता धतरवाल, तहसीलदार हनुमान सिंह देवल, एसई पीडल्यूडी अर्जुन राम, सीएमएचओ सुभाष खोलिया सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।