दो बंदियों ने
सादुलपुर जेल में रविवार सुबह एक बंदी पर दो बंदियों ने मिलकर वॉल के हैंडल से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उक्त बंदी के शरीर पर कई जगह चोटें आई। बंदी को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां पर उसका ईलाज किया गया। बंदी अक्षय जाट निवासी पहाड़ी (हरियाणा) कोर्ट रूम में फायरिंग व अजय जैतपुरा मर्डर मामले में जेल में बंद था। घटना को लेकर थाना में अक्षय कुमार पुत्र सतवीरसिंह जाट निवासी पहाड़ी तहसील लोहारू जिला भिवानी की ओर से दो बंदियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि अक्षय कुमार की ओर से जेल प्रशासन के मार्फत भेजी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वह उपकारागृह राजगढ़ में 3 अप्रैल 2019 से बंद है। रविवार सुबह 6:45 बजे बैरिक नंबर 2 में सोया हुआ था। इस बैरिक में अन्य बंदी परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र ईश्वरसिंह सोनी निवासी हरियाणा तथा बैरिक नंबर 1 में उसके साथी राकेश उर्फ केडी पुत्र रामफल निवासी मिठी को साथ लेकर लोहे के पाइप में लगने वाले लोहे के टूटे हुए वॉल को हथियार बनाकर उस पर जानलेवा हमला किया, जिससे सिर, आंख, गर्दन, कंधा व दाहिने हाथ पर गंभीर चोटें आई। अन्य बंदी नवीन उर्फ कालू, अशिक उर्फ लीला, जेल स्टाफ ने उसे आरोपियों के चंगुल से छुटवाया और प्रहरी सोहनलाल ने परमवीर उर्फ पम्मी के हाथ से हथियारनुमा वॉल छीनकर उप कारापाल प्रेमनारायण शर्मा के सुपर्द किया। रिपोर्ट में लिखा गया है कि परमवीर उर्फ पम्मी व राकेश उर्फ केडी ने उस पर जानलेवा हमला किया, जिस पर कानूनी कार्यवाही की जाए। हार्डकोर अपराधी परमवीर उर्फ पम्मी सोनी निवासी भट्टूकलां डकैती के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। साहवा में वर्ष 2016 में हुई डकैती के मामले में गिरफ्तारी के बाद से वह न्यायिक अभिरक्षा में है, वहीं राकेश उर्फ केडी निवासी मिठी वर्ष 2017 में हमीरवास थाना में दर्ज अपहरण के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।