राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
खण्डेला (अरविन्द कुमार) पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जाजोद में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सीएचसी स्टाफ को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह खंडेला व प्रवीण कुमार लाटा ने बताया कि आज डॉक्टर और उनके साथी मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ की दिन-रात की मेहनत के बल पर ही कोरोना वायरस के साथ लड़ना संभव हुआ है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहे हैं। ऐसे में उनका सम्मान करना हमारा फर्ज बनता है। ऐसे में बलदेव सिंह खंडेला, प्रवीण कुमार लाटा एंव उनकी टीम के द्वारा जाजोद सीएचसी में चिकित्सा कर्मियों,सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी आदि को माला पहनाकर स्वागत किया गया। जाजोद सीएससी प्रभारी देवेन्द्र लाटा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उनसे सोशल डिस्टेंस का पालन करनें, अपने चेहरे पर मास्क लगाए रखने, अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोने की अपील की। इस अवसर पर एडवोकेट बलदेव सिंह खण्डेला, दीपक सोनी , दुर्गा हटवाल, राजकुमारी सोनी , चित्रा लाटा, प्रवीण कुमार लाटा , मांगु भावरीया, संवारमल जाँगीड़, हरीसिंह, बीरबल खरबास सहित सीएचसी स्टाफ मौजूद था।