ताजा खबरसीकर

पलसाना में दो दिवसीय स्काउट वार्षिक अधिवेशन का समापन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का

रानोली(राजेश कुमावत) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पलसाना के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का समापन शनिवार को विधिवत रूप से हुआ। सर्कल ऑर्गेनाइजर सीकर बसंत कुमार लाटा एवं पूर्व सीओ चूरु संजय सहगल के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक अधिवेशन का समापन हुआ। अधिवेशन समापन के बाद निरीक्षण किया गया। स्थानीय संघ क्षेत्र में संचालित स्काउट गाइड यूनिट का प्रभावी निरीक्षण कर उनको आगे तक पहुंचाने की बात कही । इस दौरान किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थानीय संघ के भौतिक विकास रिकॉर्ड संधारण स्काउटिंग गाइडिंग की उपलब्धियों के बारे में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत ने सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा को बताया। उपस्थित सभी स्काउटर गाइडर सदस्यों की समस्या का मौके पर ही निराकरण किया। सीओ लाटा ने कहा कि सीकर जिले में स्थानीय संघ पलसाना में स्काउटिंग गाइडिंग अच्छी चल रही है। यहां के स्काउट गाइड सदस्य दिन-रात समाज की सेवा में लगे रहते हैं। कोविड- 19 में स्काउट गाइड की सेवाएं उत्कृष्ट रही है। इसके लिए प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सचिव कोषाध्यक्ष एडीसी एवं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं कहां की स्काउट गाइड आंदोलन सेवाभावी आंदोलन है । उन्होंने कहा कि स्काउट बालकों को सुनागरिक बनाती है । प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाए एवं उनकी परवरिश करने हेतु कहा । बकाया कोटामनी शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधनपुरा के प्रिंसिपल सुरेश कुमार शर्मा को एडीसी तथा स्काउटर पप्पूराम मीणा गोवर्धनपुरा को कोषाध्यक्ष नियुक्ति दी गई । स्थानीय संघ में बेस्ट ग्रुप का अवार्ड राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुरा बेस्ट स्काउटर पप्पू राम मीणा बेस्ट गाइडर कविता शर्मा पलसाना रीटा शर्मा खाटू को दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता सीताराम बावरिया एवं स्काउट संघ द्वारा सर्कल ऑर्गेनाइजर लाटा व अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं स्काउट स्कार्प पहना कर सम्मान किया गया । सचिव पवन कुमार शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बजट ग्रुप निरीक्षण कोटामनी वृक्षारोपण इको क्लब आदि गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत, एडवोकेट प्रधान जनार्दन शर्मा, संजय सहगल, सचिव पवन कुमार शर्मा ,एडीसी सुरेश कुमार शर्मा, हमीर सिंह, शिवचरण शर्मा, पप्पू राम मीणा, सांवरमल छब्बरवाल, कैलाश चंद्र बड़वा, सीताराम बावरिया, अवधेश बारेठ, गणेश राम निठारवाल, राजेंद्र सैनी, कविता शर्मा, अरुणा शर्मा, रीटा शर्मा, किरण मेहरा, सुरेश टेलर, मोहन लाल पारीक ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button