विवेकानन्द पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजडा़ में
काजडा़, आज विवेकानन्द पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजडा़ के प्रांगण में कक्षा 12 विज्ञान व कला वर्ग के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर टाॅपर्स का तिलकार्चन, माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। संस्था की कर्मचारी सुश्री प्रिया सैनी का भारतीय डाक सेवा में चयन होने पर विद्यालय प्राचार्य मन्जू तंवर एवं स्टाफ सदस्यों ने माल्यार्पण कर ,मिठाई खिलाकर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। संस्था निदेशक मनजीत सिंह तंवर ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नए संकल्प के साथ भविष्य निर्माण के लिए कठोर मेहनत करने की बात कही है। लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से ही मंजिल की प्राप्ति होती है, जो तप्ता है वही कुन्दन बनता है। निदेशक ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। प्राचार्या तंवर ने बताया कि विद्यालय ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विज्ञान व कला वर्ग का 100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} परीक्षा परिणाम देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह अभिभावकों की जागरुकता, स्टाफ़ की कड़ी मेहनत व बच्चों की लगन से ही सम्भव हो पाया है। इस मौके पर संस्था सचिव प्रताप सिंह तंवर , सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नौरंग लाल, प्राचार्य रायसिंहशेखावत, अनिल जांगिड़, अशोक कुमावत, अमित जांगिड़, सरजीत कुमावत, राकेश पूनिया, मंदीप धत्तरवाल, पूजा स्वामी, सुमन मेघवाल, सरोज स्वामी, मंजू कुमावत, होशियार सिंह, नंद लाल, राम निवास,जगदीश प्रसाद सैन, रामनिवास कुमावत ,अजय बुडानिया,विष्णुकुमार, रोहिताश गुर्जर, जितेंद्र सिंह, आनंद शर्मा, बिल्लू शेखावत ,कपिल गुर्जर ,जितेंद्र स्वामी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।