सार संभाल करने की जिम्मेदारी का लिया संकल्प
जाजोद, [अरविन्द कुमार ] खंडेला पंचायत समिति के ग्राम जाजोद में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सीएचसी में कार्यरत मेल नर्स स्टाफ मोहन यादव ने अपने जन्मदिन पर सीएचसी में 101पौधे लगाएं तथा उनकी सार संभाल करने की जिम्मेदारी का संकल्प लेते हुए समाज को पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश भी दिया। मेल नर्स मोहन यादव ने बताया की जिस प्रकार प्रदूषण बढ़ रहा है, उससे लोग बीमार हो रहे हैं। इसलिए उन्होंने ये संकल्प लिया कि जन्मदिवस पर ऐसा काम किया जाए, जिससे न सिर्फ उन्हें बल्कि सभी को लाभ मिले।सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र लाटा ने बताया की पेड़-पौधों का जीवन में विशेष महत्व है। उनके बिना मानव जीवन की कल्पना करना असंभव है। लाटा ने मेल नर्स यादव के प्रकृति प्रेम को देखते हुए उनके काम की सराहना की।इस अवसर पर शशिकांत शर्मा, डॉ.मुकेश आर्या , सुमन , केदारमल लाटा, मदनलाल आदि स्टाफ मौजूद रहा।