चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जताई तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता

24 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

झुंझुनूं, शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर निदेशालय से लेकर ब्लॉक तक वीसी के माध्यम से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता जताई गई। जनसंख्या वृद्धि दर को 2.5 से कम कर 2.1 तक लाने का निश्चय किया गया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने बताया कि आज से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलेगा। जिसमें विभिन्न स्थानों पर लगने वाले परिवार नियोजन कैम्प में परिवार कल्याण के स्थायी और अस्थाई स्थानों की निःशुल्क उपलब्धता के साथ साथ काउंसलिंग की जायेगी। विगत वर्ष में जिले में अलसीसर पंचायत समिति ने सर्व श्रेष्ठ कार्य करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए उसे सम्मानित भी किया जायेगा। वीसी में जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए आमजन को जागरूक करने के लिये बनाये जाने वाले स्वास्थ्य मित्रो के लिए ट्रेनिंग भी दी गई। वीसी में डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ नरोत्तम जांगिड़, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ राजकुमार डांगी सहित सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। कोविड19 संक्रमण के खतरे की आशंका और सोशल डिस्टेसिंग के मध्यनजर इस वर्ष जनसंख्या स्थिरीकरण प्रोत्साहन समारोह का आयोजन नही किया गया।

Related Articles

Back to top button