गांव बिशनपुरा में
झुंझुनू, गांव बिशनपुरा में आज शनिवार को शहीद शीशराम गिल की आदम कद प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर पुण्यतिथि मनाई गई। शहीद प्रतिमा पर वीरांगना संतरा देवी, पूर्व सरपंच सरोज, कुरड़ाराम धींवा प्रदेश महासचिव राजस्थान जाट महासभा, शहीद के पिता सरदारा राम, प्रभु राम सहित के भाई हवासिंह, प्रताप, रामचंद्र, सूबेदार चंदगीराम कुलहरी, सुरेश, मनीराम व रामदेव सिंह कुलहरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुरड़ाराम धींवा ने कहा कि शहीद शीशराम गिल ने कारगिल युद्ध में 8 पाकिस्तानियों को अपने अदम्य साहस वीरता से मौत के घाट उतारा था। उनकी इस वीरता के कारण उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद वीरांगना संतरा देवी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे पति देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए उनकी वीरता से न केवल मुझे बल्कि पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है। उनकी प्रेरणा से ही मेरा छोटा पुत्र कैलाश सेना में होकर अपने पिता की तरह देश की सेवा कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में सरोज पूर्व सरपंच बिशनपुरा ने कहा कि शहीद की कोई जाति धर्म नहीं होता वह तो पूरे समाज की धरोहर है। हम सब शहीद के परिवार का मान सम्मान करें व शहीद को देवता की तरह मानकर उनकी पूजा करें। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनेक महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे उपस्थित रहे राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय, शहीद शीशराम अमर रहे के गगनभेदी जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।