अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, जमीन दान कर्ता का राजनीतिक द्वेषता का आरोप
प्रशासन ने सीएचसी की जमीन से हटाया अतिक्रमण
जमीन दान कर्ता ने लगाया आरोप बिना नोटिस व राजनीतिक द्वेषता की वजह से हुई कार्रवाई
सुरेरा, [अर्जुनराम मुडोतिया] मारोठ कस्बे के नए सी एच सी भवन का ऑनलाइन लोकार्पण कुछ ही दिनों पहले हुआ ही है और शुक्रवार को नए सी एच सी भवन के अतिक्रमण को हटाने के लिए पूरा नावा प्रशासन पीले पंजे के साथ मारोठ मौजूद रहा। उपखंड अधिकारी ब्रह्म लाल जाट ने बताया कि नए सीएचसी भवन के पट्टे की जमीन पर पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था जिसको सीमांकन कर हटा दिया गया है। बी सी एम एच ओ डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नए सीएचसी भवन के पट्टे की जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ था जिस को हटाने के लिए प्रशासन की मदद ली गई और शुक्रवार को अतिक्रमण हटाकर तारबंदी कर दी गई है । भूमि दान कर्ता भागु राम माली ने बताया कि सीएचसी निर्माण के लिए मेरे द्वारा पंचायत मारोठ को 1 बीघा जमीन दान की गई थी जिसमें पंचायत से मैंने लिखा पढ़ी कि थी की मेरे घर के सामने से निकलने वाले रास्ते को छोड़कर 1 बीघा भूमि सीएचसी निर्माण के लिए दी जाती है लेकिन शुक्रवार को प्रशासन द्वारा बिना हमें नोटिस दिए दल बल के साथ हमारे घर से निकलने वाले रास्ते को बंद कर दिया ओर मेरे कच्चे-पक्के निर्माण को ध्वस्त कर तारबंदी कर दी गई। अतिक्रमण हटाते समय मौके पर नावा उपखंड अधिकारी ब्रह्म लाल जाट ,तहसीलदार ,नायाब तहसीलदार , आर आई, पटवारी ,सीआई सतीश मीणा, थानाधिकारी दिलीप सहल, बीसीएम एच ओ डॉ धर्मेंद्र सिंह ,मारोठ चिकित्सा प्रभारी श्रवणलाल मीणा सहित नावा मारोठ पुलिस स्टाफ के जवान मारोठ सीएचसी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।