सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] जाखोद गांव में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक अपंग युवक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई। एचसी सुरेश कुमार ने बताया कि जाखोद निवासी शीशराम पुत्र सांवरमल स्वामी ने रिपोर्ट दी है कि बुधवार को वह बाईक से जा रहा था तभी गांव के ही राकेश पुत्र ताराचंद स्वामी उसकी मां संतोष देवी व प्रकाश ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके सिंर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई व उसके भाई रतन को भी चोट आई वहीं दुसरे मामले में राकेश कुमार ने रिपोर्ट दी है कि गांव के ही शीशराम व रतन स्वामी ने उसके घर में घुसकर उसके व उसकी मां संतोष देवी के साथ मारपीट की व गाली गलौच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।