लाॅकडाउन के दौरान
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] श्रीमाधोपुर कस्बे में लाॅकडाउन की स्थिति होने से आज खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। यह खाद्य सामग्री आवश्यकता वाले परिवारों को उपलब्ध कराई गई। हाटा, टमाटर, गोभी, आलू, प्याज, नींबू, हरी मिर्च, तेल आदि । इस तरह से लगभग 5 किलोग्राम आटा ,व 5किलो ग्राम विभिन्न किस्म की सब्जियां वितरण की गई। इस कार्य में समिति के द्वारा नियुक्त कार्यकर्ता राजू बागवान, जितेंद्र सैनी श्रीमाधोपुर साथ में राजस्थान पुलिस थाना अधिकारी कैलाश मीणा, उप निरीक्षक गिरधारी लाल, महेन्द्र कुमार सहित थाने का स्टाफ, समिति पदाधिकारी लेखक तारा चंद मीणा, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट के द्वारा अभियान की शुरुआत की गई तथा बहुत ही कम संख्या में समिति के सदस्य एक जगह एकत्रित होकर सरकार के नियमों की पालना करते हुए निम्नांकित जगह जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
भोफा बस्ती खनीपुराबावरिया बस्ती गोदामों के पास
-ढाल्यावास चोराहा -वार्ड न 2 राणा बस्ती तीजा वाला जोहड़ा कच्ची बस्ती राजीव कालोनी -साध्यावाली
इस तरह से इक्कावन परिवारों तक लाॅकडाउन के दौरान इक्कावन जरतमंद परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाई गई है। इस अवसर पर पी डी सैनी सब्जी वाला, जीतू सैनी, सुनील रैगर, मनोज सैनी टेम्पू वाला आदि ने श्रम दान करके सहयोग किया। तारा चंद मीणा समिति उपाध्यक्ष जल बचाओ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ समिति श्रीमाधोपुर।