अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
चूरु, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाऊन के दौरान मुनाफाखोरी की आशंकाओं पर नियंत्रण के लिए जिला कलक्टर संदेश नायक ने दुकानदारों को मूल्य सूची दुकान पर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र महला को निर्देश दिए हैं कि जिले में लाॅकडाउन के समय उपभोक्ताओं को सही मूल्य पर खाद्य सामग्री व आवश्यक वस्तु मिल जाए इसके लिए सभी खुदरा विक्रेताओं की दुकानों पर वस्तुओं की मूल्य सूची चस्पा होनी आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किराणा, आवश्यक वस्तुएं, दवाइयों, उचित मूल्य दुकान, डेयरी बूथ, सब्जी व फ्रूट की दुकान, पैट्रोल पम्प, आटा चक्की के मालिक यह सुनश्चिति करेंगे कि एक समय पर उनकी दुकान पर पांच व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति उपस्थति नहीं रहे। साथ ही ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए मार्किंग की जाएं। आवश्यक वस्तुओं की डोर स्टेप डिलेवरी के लिए उपयोग में लाए जा रहे ई-रिक्शा, साईकिल रिक्शा तथा ठेले पर चालक के अतरिक्ति कोई अन्य व्यक्ति न हो तथा डोर स्टेप डिलेवरी के समय एक समय पर एक ही व्यक्ति को सामान का विक्रय किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि लाॅकडाउन के तहत जिलें में पैट्रोल पम्प का संचालन निर्बाध रूप से सुनिश्चित करवाया जाए। जिले में कोई भी अधिकारी पैट्रोल पम्प बंद करने या परमिट लेने की व्यवस्था के आदेश जारी नहीं करेंगे। उन्होंने विधिक माप विज्ञान के सहायक नियंत्रक एवं निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे जिले में मास्क, सेनेटाईजर के अलावा अन्य डिब्बा वस्तु तथा खाद्य सामग्री एवं स्वच्छता उत्पाद इत्यादि के अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय न हो इसके लिए निरंतर निरीक्षण किया जाएं एवं अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।