राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड सीकर जिला मुख्यालय के तत्वावधान में विशाल जिला स्तरीय ग्रीष्मकालिन वोकेशनल अभिरूचि हस्तकला एवं लधु उद्योग प्रशिक्षण शिविर राधाकृष्ण मारू राजकीय बालिका उ मा वि सीकर में मंगलवार को श्रीमती अंजू ठकराल अपने व्यस्तम समय में से समय निकाल कर अपनी सेवा भावना एवं समाज को सहयोग करने तथां स्काउट गाइड आन्दोलन को आगंे बढने के लिए प्रेरणा देने के उदेश्य से स्काउट गाइड कोशल विकास शिविर में कूकिंग के विभिन्न आइटम बनाने का बारिकी से प्रशिक्षण प्रदान किया एवं निर्मला माथुर कूकिंग प्रशिक्षिका एवं रेन्जर लीडर ने सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालिकाएॅ मन से सीख रही है इन्हंे अगले 1 सप्ताह तक विभिन्न तरीके लजीजदार पकवान बनाना सीखाऊगीं। कूकिगं में 30 से अधिक बालिकाओ ने भाग लिया।
इसके साथ हीे आज स्केटिगं एवं जलेबी खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्केटिगं की प्रतियोगिता प्रशिक्षक गोविन्द सैनी के नेतृत्व की गई एवं जलेबी खाओ छुट्टीयाॅ मनाओ प्रतियोगिता महेन्द्र कुमार पारीक बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट ,दिनेश कुमार सैनी के नेतृत्व में आयोजित की जिमसे पूरे जोश के साथ उछल उछल कर 100 से अधिक बालक एवं बालिकाओ ने भाग लिया व जलेबी सबसे पहले खाने की होड लगी रही 6 राउण्ड के बाद सबसे पहले जलेबी खाकर ईशा प्रथम, सुनिता दानोदिया द्वितीय व प्रिया झाझोटर तृतीय स्थान पर रही।