अपराधझुंझुनूताजा खबर

जमीन के विवाद को लेकर हुई फायरिंग

एक परिवार के 4 लोगों सहित 5 जने हुए घायल

सूरजगढ़(के के गाँधी) थाना इलाके के कासनी गांव में सोमवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में एक परिवार के चार लोगों सहित एक अन्य युवक घायल हो गया। थानाधिकारी विरेन्द्र यादव ने बताया कि कासनी गांव से लोटिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर रहने वाले सुखवीर जाट व उसके सगे भाई सदासुख का कई सालों से खेत की सीमा को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। सोमवार रात्री को सुखवीर अपने खेत पर बोरवेल कर रहा था उसी दौरान उसके भाई सदासुख का लडक़ा दीपक अपने 5-6 साथियों के साथ आया और आते ही उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में शिवकुमार, उसका पिता सुखबीर, आशीष मोहित व घसेड़ा निवासी मजदूर मोहन घायल हो गए। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर फायरिंग की घटना की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार यह दोनों परिवार मूल रूप से हरियाणा के दादरी के रहने वाले है कुछ साल पहले यहां पर जमीन खरीदकर यहां पर रहना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button