राजस्व अधिकारी आमजन के कार्यो को प्राथमिकता से कर उन्हें राहत पहुंचाने का करे कार्य – कलक्टर उमरदीन खान
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार भवन में जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति में कुल 22 प्रकरणों में से 11 प्रकरणाों का निस्तारण कर 11 प्रकरणों को पैंड़िग रखा गया। कलक्टर खान ने सभी राजस्व अधिकारियों को वीसी के माध्यम से कहा कि आमजन की समस्याओं का समय रहते निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य करें, साथ ही आमजन से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से करवाएं, कोई भी अधिकारी के पास आमजन अपनी समस्या लेकर जाएं तो उन्हें गंभीरता से लेकर समाधान करवाना सुनिश्चित करें, संबंधित अधिकारी आमजन के मामलों को ठालमठॉल ना करें, ये चलेगा नहीं आमजन से जुड़ी समस्या का त्वरित गति से समाधान करें। छापोली के कानाराम ने परिवाद दर्ज कराया कि न्यायालय स्टे के दौरान चारागाह भूमि में किए गए अतिक्रमण पर छत डालने एवं अन्य कार्य किया गया हैं, कलक्टर खान ने उदयपुरवाटी तहसीलदार को लापरवाही बरतने वाले संबंधित पटवारी एवं गिरदावर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में परिवादी धर्मवीर सिंह ने कलक्टर खान को बताया कि पीडब्लूडी में किए गए कार्यो का भुगतान करवाया जाएं तो खान ने पीडब्लूडी के अधिकारी को इस मामले में टिप्पणी करने तथा एडीएम को पूरा मामला फाईल पर पुटअप कर नियम चैक करकर भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। परिवादी सवाई सिंह मालावत ने जिला कलक्टर को बताया कि रीको कॉलोनी एवं आदर्श बस्ती तथा वारिसपुरा रोड़ की नाली एवं नालों में अभी भी गंदा पानी भरा पड़ा हैं, जिसकी निकासी की समुचित व्यवस्था नगर परिषद द्वारा करवाएं जाने की मांग की। कलक्टर खान ने कमिशनर को निर्देश दिए कि गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था समय समय पर सुनिश्चित किया जाएं। परिवादी अशोक प्रजापति ने बताया कि झुंझुनूं के वार्ड 22 में पानी की लिकेज थी, जिसे ठीक कर दिया गया हैं। बैठक में परिवादी महावीर ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान के लिए फर्जी दस्तावेज देकर दिए तो कलक्टर खान ने डीएसओं को कहा कि वे संबंधित दुकान की अगले 15 दिन में जांच करें, फर्जीवाड़ा पाएं जाने पर एफआईआर दर्ज कर लाईसेंस को निरस्त करना सुनिश्चित करें। परिवादी अकबर ने वक्फ की संपति पर अतिक्रमण करने संबंधी शिकायत की तो कलक्टर खान ने एसडीएम को सीईओं वक्फ बोर्ड को लिखित में लिखकर यहां बुलाकर वक्फ की सम्पतियों पर किए गए कब्जे का चिन्हि्करण कर कार्यवाही करें। बैठक में नेतराम गाडाराटा के घासीराम के एमजेएसए के तृतीय चरण में निर्माण कार्य करने के बाद भी दो साल से 16 लाख रूपये का भुगतान नहीं करने का मामला कलक्टर को बताया तो खान ने एमजेएसए संबंधित अधिकारी को पूरे मामले को फाईल पर एग्जाई कर पैमेंट की स्थिति देख संबंधित एईएन, जेईएन तथा एक्सईएन को दौषी पाएं जाने पर चार्जशीट करें। कलक्टर खान ने वीसी के जरिये संबंधित उपखण्ड़ अधिकारी से कोरोना वायरस को देखते हुए जिले में रिवाई करवाएं गए चैक पोस्ट की स्थिति के बारे में जानकारी ली। खान ने कहा कि दूसरे स्टेट से आने वाले लोगों को क्वारेंटाईन करें, इंट्रर स्टेट बोर्डर पर सख्ती बरतें, बोर्डर पर संबंधित एसडीओं पुलिस, मेडिकल, कम्प्यूटर से संबंधित एवं आने वाले व्यक्तियों का नाम दर्ज करने के लिए रजिस्टर का संधारित करेंं। इस दौरान बैठक में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, जिला उपखण्ड़ अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव, सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक बाबूलाल रैगर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।