झुंझुनूताजा खबर

जिला पर्यावरण समिति एवं एनजीटी की बैठक आयोजित

पेड़-पौधे होंगे तो ही मिलेगी ऑक्सीजन – कलक्टर खान

झुंझुनू, जिला पर्यावरण समिति, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों की पालना में गठित एनजीटी टास्क की बैठक जिला कलक्टर यू.डी. खान की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। कलक्टर खान ने कहा कि जिले को हरा भरा करने के लिए वृक्षरोपण किया जाएं, जिसके लिए जिले में संचालित सभी माईंस पर कम से कम 100 पेड़ एवं वृक्ष लगाएं जाएं, जिसके लिए उन्होंने संबधित अधिकारी को कहा कि वे ऎसी माईंस जहां पानी की व्यवस्था हो वहां सर्वाय करवाकर ठेकेदारों की बैठक कर उन्हें पेड़ पौधों की देखभाल करने तथा उनके नाम एवं प्लांट की आवश्यकता की सूची बनाकर देंवे। कलक्टर खान ने श्रम कल्याण अधिकारी को कहा कि जिले में संचालित ईंट भट्टों के मालिकों को प्रेरित कर वहां फलदार एवं छायादार पौधे लगाने के लिए स्थान तलाश कर पेड़-पौधों की देखभाल करने के लिए उन्हें पाबंद कर उनकी सूची तैयार कर देंवें। जिला खेल अधिकारी को कहा कि वे गांवों में नवयुवक मंडल के युवकों को मॉटिवेट कर जिले के सभी खेल मैदान में पौधों की देखभाल करने तथा छायादार वृक्ष लगाने एवं सभी ग्रांउण्ड़ की सूची देंवे ताकि वहां प्लांटेशन करवाया जा सकें। स्काउट गाईड को पेड़-पौधे लगाने एवं उसकी देखभाल कर जगह चिन्हि्त करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर खान ने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए सभी अधिकारी मैन पॉवर का इस्तेमाल करते हुए जिले में जगह को चिन्हि्त करें ताकि वहां आगामी दिनों में पेड़ पौधे लगाएं जा सकें, उन्होंने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को कहा कि वे सभी मदरसों, मस्जिदों, कब्रिस्तान, ईदगाह के बड़े मैदानों की सूची तैयार करें, ताकि वहां प्लाटेंशन करकर छायादार एवं फलदार पेड़ एवं वृक्ष लगाएं जा सकें। ऎसे स्थान का चयन करें जहां धना वृक्षारोपण किया जा सकें, समाज कल्याण अधिकारी अपने छात्रावासों के कैम्पस में पेड़ पौधों लगवाकर वहां अच्छा ईंवायरमेंट तैयार कर सकें इसके लिए सभी छात्रावासों की सूची देंवे, उन्होंनें महिला अधिकारिता विभाग के करीब 4500 समूहों को पेड़-पौधें लगाने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों, सभी महिला गु्रप को ऎक्टिव कर उन्हें फलदार पेेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर वहां जगह की तलाश कर उसकी सूची देवें ताकि वहां हरियाली हो सकें। उन्होंनेे कहा कि आने वाले 10 सालों में पेड़-पौधों की आवश्यकता पड़ने वाली हैं, स्कूलों, कॉलेजों, में पेड़ उपलब्ध करवाने एवं उनकी देखभाल की जिम्मेवारी देवें, पेड़ होंगे तो ही ऑक्सीजन मिलेगी, अगर पेड़ हम नहीं लगवाएंगे तो आने वाली पीढ़ी हम सब को दौष देंगी क्योंकि ऑक्सीजन की मात्रा कम होगी, जिंदगी को बचाने का सरल रास्ता पेड़ लगाना हैं, इसके साथ ही जिले की सभी स्कूलों में खाली पड़े ग्राउण्ड़ में उनकी देखभाल की स्थिति को देखते हुए ऎसे मैदानों का चयन करें, जहां पानी की व्यवस्था हो। जिले की सभी गौशालाओं में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने के लिए गौशाला संचालकों को प्रेरित कर वहां पेड़ पौधे लगवाएं। उन्हाेंने सभी पीएचईडी कार्यालयों तथा जिले की हैल्थ डिस्पेंसरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही सीएमएचओं सभी हैल्थ सेंटरों में पेड़ पौधे लगाने के लिए वहां पानी की व्यवस्था हो ऎसी जगह का चयन कर सूची तैयार करें और उन्हें पेड़ पौधे लगाने की देखभाल करने के लिए प्रेरित करें।जिला कलक्टर ने सभी ईओं को कहा कि वे अपने क्षेत्र में पार्को एवं अन्य जगह की तलाश कर वहां का समतलीकरण करवाएं ताकि वहां गड्डे खोदकर पेड़-पौधों के वृक्ष लगाएं जा सकें, साथ ही सभी बीडीओं बडे़ स्थानों का चयन कर वहां जगह का समलीकरण मनरेगा से करवाकर गड्डे खुदवाएं ताकि वहां पेड़ पौधे लगाएं जा सकें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में डॉर-टू-डॉर कचरा संग्रहण के लिए संबंधित ईओं क्षेत्रवार कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों की नियमित मॉनिटरिंग करें। इस दौरान कलक्टर खान ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों की पालना में पूर्व में आयोजित हुई बैठक में निर्देशो की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर परिषद् व नगरपालिकाओं द्वारा किए जाने वाले डॉर टू डॉर कचरा संग्रहण में गीला व सुखा कचरा अलग-अलग संग्रहित करने को प्रभावी बनाने के लिये संबंधित अधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में कलक्टर खान ने आरयूआईडीपी, एलएनटीएवं नगर परिषद के अधिकारियों से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर कहा कि जा रहे गंदे पानी को ट्रिट कर काश्तकारों, कृषि विभाग, किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर पानी की सुविधा मुहईया करवाने पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, नगर परिषद आयुक्त रोहित, पीआरओ बाबूलाल रैगर संबंधित नगर पालिकाओं के ईओं एवं बीडीओं सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button