सुल्तानदास राठौड़ भोमयासा महाराज के 79 वे जन्म दिवस पर
सीकर, करणी माता जन सेवा संस्थान, अनोखूं के तत्वावधान में सुल्तानदास राठौड़ भोमयासा महाराज के 79 वे जन्म दिवस अनोखूं में स्थित मंदिर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक र्कॉडिनेटर चंद्रभान सिंह अनोखूं ने बताया कि सांसद सुमेधानंद सरस्वती, उप जिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखूं, पूर्व विधायक गोर्वधन वर्मा, शिव मठ गड़ोदा पीठाधीश्वर महावीर यति महाराज, महावीर सिंह राठौड़, रामेश्वर रणवां, प्रभु सिंह सेवद, सरपंच जितेंद्र सिंह बिजांसी, रणवीर सिंह, सुरेश शर्मा तथा राजेन्द्र सिंह भिराणा के आथित्य में रक्तदान शिविर के साथ- साथ कोरोना योद्धाओं का सम्मान, वृक्षारोपण एवं प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अभियान के तहत गोसेवार्थ मां करणी पशु आहार उधोग का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सासंद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि संस्थान द्वारा की गई रक्तदान एवं कोरोना योद्धाओं के सम्मान की पहल सराहनीय है, इसके साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि हमारा दायित्व केवल वृक्षारोपन तक ही सीमित नही होता बल्कि हमें उनकी देख भाल भी करनी चाहिए। पूर्व विधायक धोद गोवर्धन वर्मा ने जीवन में रक्त दान के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है परन्तु समाज में इसके बारे में अनेक भ्रांतियां फैली हुई है। वर्तमान समय में युवा वर्ग का कर्तव्य है कि वो समाज फैली भ्रान्तियों को दूर करें। उपजिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखू एवं जेठू सिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथियों,रक्तविरों एवं कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह, कैलास रेवाड़, जीवराज सिंह, कैलास यादव जगतपुरा, राजेन्द्र सिंह, बनवारी लालयादव, विजय सिंह, विक्रम, कुलदीप, जितेंद्र, पवन, संदीप, सतपाल, मंजीत आदि उपस्थित रहें।