झुंझुनूताजा खबर

जनहित के कार्य के लिए उठाएं जाएंगे सख्त कदम – झुंझुनू जिला कलेक्टर

 जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा है कि आगामी अगस्त माह में ताल में संचालित होने वाले बस स्टेण्ड को पंचदेव मंदिर के पास नगर परिषद् द्वारा बनाए गए नए बस स्टेण्ड में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यो के लिए सख्त कदम उठाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान नेशनल हाईवे का कार्य होने के साथ-साथ महेश टाकिज से पुराना बस स्टेण्ड तक की सड़क को 40 फीट चैडा किया जाएगा। जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्टर चैम्बर में सम्पन्न हुई यातायात समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तावित बस स्टेण्ड पर वर्तमान में सुलभ शौचालय एवं टीनशैड वैटिंग हाॅल का निर्माण करवाया जा चुका है। पक्के हाॅल का निर्माण प्रगति पर है, वहीं पीने के पानी सहित अन्य मूलभुत सुविधाएं दो माह के अंतराल में पूर्ण कर ली जाएगी। जिला कलेक्टर ने नेशनल हाईवे को पैदल क्राॅस करने वाले लोगों के लिए फुट आॅवर ब्रिज बनाने की बात भी कही। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत से कहा कि वे दो माह में उक्त सड़क को चैडा करने तथा इससे प्रभावित होने वाले भूमि मालिकों को उचित मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button