झुंझुनूताजा खबर

जनहित के कार्यों में विफल रही राज्य सरकार – भाजपा

भाजपा ने सौंपा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

झुंझुनूं, कोरोना संक्रमण काल से उत्पन्न स्थिति तथा जनहित के अन्य विषयों में विफल रही राज्य सरकार के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सांसद नरेंद्र कुमार , सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ,झुंझुनू शहर अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में पूरे तरीके से विफल हुई है राज्य के मुख्यमंत्री राजनीतिक बयानबाजी करने के अलावा बीमारी के नियंत्रण में व्यवहारिक तौर पर कुछ भी सार्थक नहीं कर पा रहे हैं उनका स्वयं का ग्रह क्षेत्र जोधपुर ही कोरोना महामारी का एक बहुत बड़ा स्पोर्ट बना हुआ है लोकडाउन का सख्ती से पालना करवाने में भी सरकार पूरी तरह से विफल रही है तथा स्क्रीनिंग सेंपलिंग और टेस्टिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। राज्य में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने व खाने की व्यवस्था करने में भी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है जिले में उपज की खरीद में भारी अव्यवस्था है खरीद केंद्र कम है कहीं टोकन नहीं कहीं कांटे नहीं कहीं बाट नहीं होने की शिकायतें पूरे जिले से मिल रही हैं इतना ही नहीं इस संक्रमण काल में भी दवाईयों एवं खाद्य वस्तुओं की जमकर कालाबाजारी हो रही है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि राज्य सरकार आम नागरिकों एवं किसानों तथा समस्त श्रेणी के उपभोक्ताओं के पानी, बिजली के बिल एवं स्कूल फीस सहित राज्य की वित्तीय संस्थाओं से लिए गए ऋण को माफ करें। गर्मी के कारण जिले में बढ़ रही पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार आपातकालीन कार्ययोजना को सख्ती से लागू करें। ज्ञापन में कहा गया कि किसान हितैषी होने का ढोंग करने वाली सरकार दो प्रतिशत अतिरिक्त मंडी कर बढ़ा कर किसानों की कमर तोड दी है जिसे वापिस लिया जावे तथा राज्य में आयुष्मान भारत योजना का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया जावे ताकि मरीजों को इलाज करवाने में सुगमता हो।

Related Articles

Back to top button