अपराधझुंझुनू

शराब ठेके मे पार्टनर बनने का दबाव बनाने के लिए किए थे जानलेवा हमले

आरबीएम गैंग के सात आरोपीयों सहित एक बाल अपचारी को किया निरुद्ध

सूरजगढ, [के के गाँधी ] शराब ठेके मे डरा धमका कर पार्टनर बनाने का दबाव बनने वाली सक्रिय झाझडिया ग्रुप के आरबीएम गैग के सात आरोपीयों गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि बलवान सिंह रधुनाथपुरा ने बताया कि आरापीयों के खिलाफ होटल मे दो बार घुस कर मारपीट करने व गाडीयों को तोडनेे का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद दबिश देकर मामले मे पिचनावा निवासी राकेश झाझडिया, विकाश जांगिड़ उर्फ भैरू, लाखु निवासी कैलाश यादव उर्फ मिन्टु, पिलानी निवासी आशीष पायल, झैरली निवासी सुनिल शेखावत, ढक्करवाला निवासी सौरभ उर्फ कृष्ण कुमावत, राजगढ के लम्बोर बडी के अमित सिंह राजपुत, को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है।

  • टोल नाके पर ढाणी रहीमपुर सरपंच से भी की मारपीट
    थाना अधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि इन्ही अरोपीयों ने हरियाणा के रहीमपुर ढाणी के सरपंच के साथ भी इसी अंदाज मे टोल नाके पर शराब ठेके मे पार्टनरशिप मिलाने की मांग को लेकर गाडीयों की तोड फोड व मारपीट की थी आरापीयों के खिलाफ सरपंच सुरेन्द्र सिंह से मारपीट करने का आरोप भी सबित होता है।
  • आरोपी बडे हमले का बना रहे थे प्लान
    दो हमले करने बाद आरापीयों के उपर पुलिस का बढता दबाव देखकर आरोपीयों ने परिवादीगणो से बदला लेने के लिए हथियार खरीदने का प्रयास कर रहे थे ताकी बडी वारदात को अंजाम दे सके। मगर लॉकडाउन के चलते आरोपी हथियाद खरीदने सफल नही हो पाये इससे पहले की वो कोई बडी वारदात को अंजाम देते पुलिस के हत्थे चढ गये।

Related Articles

Back to top button