समुदाय के 5000 मैनटिस तैयार किया जाना का उद्देश्य
चूरू, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा डिजिटली इनेबल्ड मेंटरशिप प्रोग्राम आई. इ. गोल लागू किया गया है। संस्थान निदेशक दिनेश चन्द्र जैन ने बताया कि प्रोग्राम का उद्देश्य जनजाति समुदाय के 5000 मैनटिस तैयार किया जाना है जो 2500 एक्सपर्ट मैनटर, जो कि उद्योग, कला, राजनीति, व्यवसाय आदि क्षेत्र से जुड़े हो, के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा का डिजीटल प्लेटाफॉर्म के माध्यम से विस्तार कर सकेंगे एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के जनजाति समुदाय में डिजीटल नेटवर्क के माध्यम से आजीविका, साक्षरता, जीवन कौशल एवं उद्यमिता विकास पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। निदेशक ने बताया कि मैनटोर एवं मैनटेस के लिए इच्छुक आशार्थी जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के पोर्टल goal.tribal.gov.in पर ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं। चयनित मैनटस को 1 वर्ष के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा स्मार्ट फोन, इन्टरनेट सुविधा एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जावेगी। प्रत्येक 2 चयनित मैनटिस के मार्गदर्शन हेतु 1 मैनटोर का चयन किया जायेगा। यह प्रोग्राम 9 माह तक की अवधि के लिए होगा।