राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 के इतिहास के पाठ्यक्रम में
श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 के इतिहास के पाठ्यक्रम में पराक्रमी योद्धा महाराणा प्रताप से जुड़े एतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर बदलाव करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शेखावत ने कहा है कि बोर्ड ने मनमाने तरीके से महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को बदल दिया है जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि गौरवपूर्ण इतिहास सम्पूर्ण समाज की थाती होती है। जिससे प्रेरणा ले कर आने वाली पीढ़ियां अपने भावी जीवन की दिशा और दशा तय करती है,ऐसे में इतिहास से छेड़छाड़ करना शिक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस अवांछित बदलाव को तुरंत दुरुस्त करवाया जाए और भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी विभाग इतिहास से कोई छेड़छाड़ ना करें।