विधिवत हवन कर
खेतड़ी,[राकेश वर्मा ] उपखंड कार्यालय के पास बने नवनिर्मित न्यायालय भवन परिसर में वकीलों ने सोमवार को हवन व आरती कर न्यायालय भवन में प्रवेश कर कार्य आरंभ किया। नवनिर्मित न्यायालय भवन का 2 फरवरी को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधिपती इंद्रजीत सिंह ने लोकार्पण किया था। लेकिन भवन में कुछ कार्य बाकी होने के कारण कार्य आरंभ नहीं किया गया था। अवगत रहे 2010 में कोलिहान नगर में स्थित न्यायालय भवन में तेज नदी आने के कारण पानी भर गया था । जिससे वकीलों व अधिकारियों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई थी व भवन में रखी फाइलें भी खराब हो गई थी । उसके बाद से ही नए न्यायालय भवन के निर्माण की मांग उठने लगी थी । इसके लिए वकीलों ने कई वर्षों तक संघर्ष किया वकीलों के संघर्ष के चलते उपखंड कार्यालय के पास नए न्यायालय भवन का निर्माण किया गया । जिसमें सोमवार को वकीलों ने विधिवत हवन कर कार्य आरंभ किया। इस अवसर पर बार अध्यक्ष धर्मपाल खटाना ,बजरंग सिंह निर्वाण, सचिव सुरेश सैनी ,अजीत सिंह तंवर, विश्वनाथ अग्रवाल, शीशराम सैनी, रोशन लाल सैनी ,सुभाष दाधीच, सुभाष कुमावत , विजय जाँगिड, महिपाल दौराता,राजेश,शर्मा, प्रवीण सिंह शेखावत, इस्लामुद्दीन, सुशील कुमावत, रामचंद्र यादव,राजेश गुप्ता, जयप्रकाश, सूरज कुमार भास्कर, राजेश यादव, पीयूष सुरोलिया, धर्मेंद्र सैनी आदि वकील मौजूद थे।