एडीओ कमलेश तेतरवाल ने दी जानकारी
झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खीदरसर में कक्षा 1 से 9 तक की प्रवेश प्रक्रिया आज सोमवार को पूरी कर ली गई है। 27 जून को कक्षा प्रथम में लॉटरी द्वारा प्रवेश दिए जाने के बाद सोमवार को कक्षा 2 से 9 तक की प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी की गई। इन कक्षाओं में केवल रिक्त स्थानों पर ही प्रवेश दिए जाने हैं अतः प्रत्येक कक्षा में रिक्तियों के अनुसार ही प्रक्रिया अपनाई गई है।कक्षा 2 से 9 तक सभी कक्षाओं में स्वीकृत हुए रिक्त स्थानों का विवरण इस प्रकार है। महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक प्रत्येक वर्ग में 30 विद्यार्थी कक्षा 6 से 8 तक प्रत्येक वर्ग में 35 विद्यार्थी तथा कक्षा 9 से 12 में प्रत्येक वर्ग में 60 विद्यार्थियों की स्वीकृति है। वर्तमान में विद्यालय कक्षा 1 से 9 तक संचालित है।कक्षा 1 में लॉटरी के द्वारा 30 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा चुका है। कक्षा दो में 60 स्थान(दो सेक्शन) में से 30 स्थान रिक्त थे जिनके लिए 31 आवेदन प्राप्त हुए 30 को प्रवेश देते हुए एक विद्यार्थी को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। कक्षा 3 में 60 (दो सेक्शन)में से 18 स्थान रिक्त थे जिनके लिए 16 आवेदन प्राप्त हुए जिनको सभी को प्रवेश दे दिया गया। कक्षा चार में 30 में से 8 स्थान रिक्त थे, 20 आवेदन प्राप्त हुए लॉटरी निकाल कर 8 को प्रवेश दिया गया तथा 14 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। कक्षा 5 में 30 स्थान है जो पहले से ही भरे हुए है।कक्षा 6 में 35 में से 14 स्थान रिक्त हैं जिनके लिए 24 आवेदन प्राप्त हुए, 14 को मुख्य सूची में शामिल करते हुए 10 की प्रतीक्षा सूची बनाई गई है। कक्षा 7 में 70 (दो सेक्शन)में से 31स्थान रिक्त हैं,21 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनको सभी को प्रवेश दे दिया गया।कक्षा 8 में 35 स्थान हैं जो पूर्व में ही भरे हुए हैं।कक्षा 9 के लिए 60 स्थान है जिनमें से 47 स्थान रिक्त है, 26 आवेदन प्राप्त हुए सभी को प्रवेश दे दिया गया। इस प्रकार का 2,4 व 6 के लिए लॉटरी निकाल कर निर्णय किया गया एवं शेष कक्षाओं में प्राप्त आवेदन पत्र जो सही पाए गए उन सभी अभ्यर्थियों प्रवेश दे दिया गया है।लॉटरी विद्यालय परिसर में अभिभावकों,स्टाफ सदस्यों व अन्य उपस्थित नागरिकों के बीच निकाली गई।लॉटरी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमरसिंह पचार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पितराम सिंह काला, विद्यालय के नोडल ऑफिसर एडीईओ कमलेश कुमार तेतरवाल व एसीबीओ सुभाष चंद्र यादव मौजूद रहे। लॉटरी के पश्चात सभी कक्षाओं के प्रवेश योग्य पाए गए विद्यार्थियों की वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। इस अवसर पर एडीओ कमलेश तेतरवाल ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जब भी विद्यालयों को खोलने की स्वीकृति दी जाएगी इस विद्यालय में भी कक्षाएं आरंभ की जाएगी। तब तक विद्यालय का स्टाफ प्रतिदिन विद्यालय आएगा तथा जिन विद्यार्थियों का पहले से प्रवेश है तथा जिनको नए प्रवेश मिले हैं उन सभी अभिभावकों से लगातार संपर्क में रहकर विद्यार्थियों के लिए जो भी गतिविधियां संचालित की जानी है वे की जाती रहेंगी।इसके अलावा स्टाफ के सदस्य भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क करके विद्यालय के भौतिक विकास के लिए भी प्रयास करेंगे।अंत में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मील ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नेकीराम पूनिया ,रेनू,रविंद्र, राजकुमार, रामसिंह, विद्या कस्वां, ज्योति पूनिया, शेर सिंह,प्रेमचंद,अनिता सैनी आदि भी उपस्थित रहे।