झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की शेष रही परीक्षाएं 30 जून को होंगी समाप्त

कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार

झुंझुनू, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की शेष रही परीक्षाएं 18 जून से प्रारंभ की गई थी वे मंगलवार 30 जून को समाप्त हो जाएंगी। 18 जून से 27 जून तक लगातार उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं संचालित की जा रही थी उसके पश्चात माध्यमिक की शेष रही सामाजिक विज्ञान और गणित विषय की परीक्षाए 29 व 30 जून को आयोजित होनी है। जिनमें से 29 जून को सामाजिक ज्ञान विषय की परीक्षा जिले के 247 केंद्रों पर संपन्न हो चुकी है तथा 30 जून को गणित कक्षा 10 व मनोविज्ञान कक्षा 12 की परीक्षा संपन्न होने के साथ ही बोर्ड परीक्षा 2020 समाप्त हो जाएगी। जिले में इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए राजस्थान सरकार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 की गाइडलाइन व परीक्षा संबंधी नियमों की पालना की जा रही है। निर्देशानुसार इन परीक्षाओं के आयोजन में पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग,थर्मल स्कैनिंग,मास्क, सेनेटाइजर, पीने व हाथ धोने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन हो। इसके लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक तथा समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों द्वारा मोनिटरिंग की जा रही है। जिला कलेक्टर द्वारा भी सभी उपखण्ड अधिकारियों व शिक्षा विभाग के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।

Related Articles

Back to top button