सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए
रतननगर, [शंकर लाल कटारिया ] शिक्षा की नगरी रतननगर कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल कटारिया का नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियशन ;एनजेएआर राजस्थान के प्रांतीय सचिव बनने पर यहां सैनी गेस्ट हाउस में सैनी समाज की ओर से सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक सादे व सुक्ष्म कार्यक्रम में अभिनंदन किया गया। अतिथियों ने अभिनंदन स्वरूप प्रांतिय सचिव शंकरलाल कटारिया को शाल ओढाकर, पुष्पमाला व साफा पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संपतलाल तंवर ने की। मुख्य अतिथि दिल्ली प्रेस पत्रिका समूह, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक जगदीश पंवार थे। जबकि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मीणा सभा के राष्ट्रीय महासचिव किरोड़ीमल मीना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी संपतलाल तंवर ने कहा कि पत्रकारिता जगत में रतननगर में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए ईमानदार पत्रकार के रूप में शंकरलाल कटारिया का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। मुख्य अतिथि दिल्ली प्रेस पत्रिका समूह, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक जगदीश पंवार ने कहा कि मीडिया आज संक्रमण के दौर से गुजर रहा है पत्रकारों की विश्वसनीयता के सवाल उठ रहे है ऐसे में पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों की भूमिका बहुत अहम हो जाती है उनकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ जाती है, उम्मीद है कि लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ अपने मूल्यों व सिद्धांतो पर कोई आंच नहीं आने देगा. पंवार ने प्रांतिय सचिव शंकरलाल कटारिया को बधाई देते हुए सच के साथ खड़े रहकर पत्रकारिता के मूल्यों को बचाए रखने की उम्मीद जताई। विशिष्ट अतिथि किरोड़ीमल मीना ने किस्सा कामयाबी का शीर्षक से शंकरलाल कटारिया की जीवनी कंकर से शंकर बननें का सफरनामा सुनाया। मीना ने कहा कि शंकरलाल कटारिया ने पूर्ण निष्पक्षता से पत्रिका के माध्यम से दलित, शोषित, पीड़ित व दबे कुचले समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की आवाज को बुलंद किया है। प्रांतिय सचिव शंकरलाल कटारिया ने कहा कि राष्ट्रहीत व पत्रकारों के हितों के लिए कार्यरत संगठन नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियशन ;एनजेएआरद्ध की राजस्थान प्रदेश शाखा का गठन करके मुझे राजस्थान प्रदेश सचिव ;सेक्रेटरीद्ध पद की अहम जिम्मेदारी देनें पर राजस्थान प्रदेश संयोजक सतीश कुमार शांडिल्य तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा व चयन कमेटी तथा समस्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
कटारिया ने कहा कि प्रदेश संयोजक महोदय व प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने मुझ पर विश्वास करके प्रदेश सचिव पद की मुझे जो अहम जिम्मेदारी दी है। उसे मैं पूर्ण ईमानदारी, कर्मठता से निभाउंगा, एवं इस पद पर मुझे जो दायित्व देंगे उसे मैं समर्पित भाव से पूर्ण करूंगा। तथा प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य रखुंगा। कटारिया ने अभिनंदन से अभिभूत होकर कहा कि मैं आप सभी के विश्वास पर हमेशा खरा रहूंगा तथा सच के साथ खड़े रहकर पत्रकारिता के मूल्यों को बचाए रखुंगा। इस मौके पर सत्यनारायण सांखला, जयंत परिहार, सुरेश गहलोत, रामरतन कटारिया, रामस्वरूप कटारिया, पवन जाजम, औमप्रकाश सैनी व महावीर प्रसाद शास्त्री आदि मौजूद थे।