गिलों की ढाणी में आयुर्वेद औषधालय भामाशाह के सहयोग से हुआ पूरा
उदयपुरवाटी, [ कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के ग्राम गिलों की ढ़ाणी में स्थित आयुर्वेद औषधालय काफी दिनों से बेहाल पड़ा था। जिसका पूर्ण उद्धार करते हुए हाल ही में ग्राम के भामाशाह एवं आयुर्वेद हितेषियों ने इस हॉस्पिटल को नया लुक दिया है। जो दूर से ही विकास की बानगी बताता है। यहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामनिवास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां भवन वर्षों पुराना तो है ही साथ ही जीर्णशीर्ण अवस्था में भी पड़ा था। आधे-अधूरे पड़े काम विकास की गति को रोके हुए दिख रहे थे।जिसको गति देते हुए यहां के वाशिंदों ने चंदा करके हॉस्पिटल की मरम्मत करवाई, रोगियों को बैठने के लिए बरामदा का निर्माण करवाया ओर मार्बल जड़वाकर नया निखार दिया है। जो आधुनिकता का परिचायक भी हैं। उन्होंने यह भी बताया की इसका श्रेय हमारे वरिष्ठ कंपाउडर अशोक शर्मा को जाता है, जो कर्तव्य निष्ठ सेवा के साथ-साथ वर्षों से इस गांव में अपनी सेवा दे रहे है। डॉ. शर्मा ने औषधालय की सुध लेने वाले सभी सहयोगी दानदाताओं व कार्यकर्ताओं एवं आयुर्वेद प्रेमियों का इस नव निर्माण के लिए दिल से आभार प्रगट किया है, उम्मीद की है कि भविष्य में भी आप सभी से सहयोग यूं ही मिलता रहे।