76 पशु पक्षी सेवकों का हुआ सम्मान
झुंझुनू, आज सोमवार को चिड़ावा बिवाल गेस्ट हाउस में सुबह 11:00 बजे पशु पक्षी सेवक सम्मान समारोह एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष डूंगरपुर सभापति के के गुप्ता, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा, झुंझुनू ग्रामीण डीवाईएसपी नीलकमल, चिड़ावा डीवाईएसपी सुरेश शर्मा रहे। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा बावलिया बाबा की प्रतिमा पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियो का अनुज भगेरिया एवं कमल मंडेलिया ने सम्मान किया। कार्यक्रम में पशु पक्षी सेवकों में नवलगढ़, उदयपुरवाटी, गुढा, मंडावा, मुकुंदगढ़ ,झुंझुनू, खेतड़ी सिंघाना, कोपर ,पिलानी ,सूरजगढ़, चिड़ावा ,मलसीसर ,सुल्ताना चिराना ,बिसाऊ, मंड्रेला से 76 लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र शर्मा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी को बहुत सराहा गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर में एक वीडियो क्लिपिंग जो पशु पक्षियों से निर्मित दिखाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी जगदीश चंद्र शर्मा व अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि पशु पक्षी की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है कार्यक्रम में सभी पशु पक्षियों का प्रमाण पत्र ,गाय की प्रतिमा और श्री श्याम फागोत्सव समिति के द्वारा काडा वितरण किया गया। कार्यक्रम में सोशल डिटेंस की पूर्ण रूप से पालना की गयी। कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में सहयोगी अनुज भगेरिया , कमल मंडेलिया का सभापति ओर मुख्य अतिथी के द्वारा समान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंड्रेला थानाधिकारी राजकुमार मीणा व अन्य पुलिस अधिकारी एवं नरेंद्र गिरधर, रजनीकांत मिश्रा, प्रदीप जगनानी, मनीष बिवाल आदि पशु, पंछी सेवक मौजूद रहे।