ताजा खबरपरेशानीसीकर

नीमकाथाना में हो रही रिमझिम बारिश से गोड़ावास गांव के अंडरपास में भरा पानी

शहर के अधिकांश रेलवे अंडरपास लोगों के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसा ही मामला गोड़ावास फाटक पर बनें रेलवे अंडरपास का हैं। बारिश का पानी भर जाने से आसपास के गांवों का शहर से सम्पर्क लगभग टूट चुका है। विगत दिन से ही हो रही रिमझिम बारिश के चलते अंडरपास में पानी भर गया। जिसमें लगभग तीन-चार फुट पानी भर गया। जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों से भरी स्कूली बसों को दूसरे वैकल्पिक रास्ते से निकालना पड़ा। दोपहिया निजी वाहनों को तीन-चार किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना पड़ा रहा हैं। राष्ट्रीय जाट एकता संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मंगावा ने बताया कि इस अंडरपास की भयावह स्थिति रेल्वे प्रशासन व राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस तरह रेल्वे प्रशासन द्वारा बच्चों, स्थानीय जनता व आमआदमी की जिंदगी से खिलवाड़ करना कतई प्रांसांगिक नही है। उक्त अंडरपास हल्की-सी वर्षा होने पर ही पानी से लबालब भर जाता है। लोगो का आना जाना अवरुद्ध हो गया हैं। आमजन के लिए उक्त अंडरपास खतरा बन गया हैं। अंडरपास की जगह ओवरब्रिज बनवाये जाने हेतु स्थानीय लोगो के द्वारा कई बार ज्ञापन दिया गया हैं एवं उच्च अधिकारियों तक आग्रह किया गया हैं। लेकिन आजतक कोई प्रभावी कार्यवाही नही की गई है। अंडरपास पर रेलवे अंडरपास अविलम्ब बन्द किया जावे तथा अविलम्ब ओवरब्रिज बनाये जाने का कार्य प्रारम्भ किया जाए। अगर रेलवे विभाग उक्त अंडरपास की जगह ओवरब्रिज बनाने में विफल रहता है तो राष्ट्रीय जाट एकता संगठन व स्थानीय लोगों के साथ जल्द ही उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी रेल्वे प्रशासन, स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button