न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय झुंझुनू में जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया गया। एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेविकाओं द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढती जनसंख्या को पर्यावरण के लिए खतरा बताया। स्वयंसेविकाओं ने अपने गांव, शहर, मोहल्लें, पड़ौस में भी बढती जनसंख्या के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करने का प्रण लिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि किसी भी धर्म, जाति के सामाजिक मापदण्डों के लिए बढ़ती जनसंख्या बड़ा खतरा है, हमें इसके प्रति सचेत रहना चाहिए। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि बेटा-बेटी के भेद को मिटाकर हम बढ़ती आबादी पर नियंत्रण कर सकते है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्या डॉ सुमन जानू ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया, सुमन चौधरी देख-रेख में हुआ।