नगरपरिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच मांग
झुंझुनूं शहर व नगर परिषद में व्याप्त अव्यवस्थाओ में सुधार करने की मांग को लेकर शक्रवार को डॉ. अनिल खीचड के नेतृत्व मे युवाओ ने गांधी चौक से कलेक्टे्रट तक रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवाओ ने नगरपरिषद झुंझुनूं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में लिखा की गुढा मोड से मल्टी परपज होते हुए फूटला बाजार तक, सगीरा सर्किल से पीपली चौक तक, हवाई पटटी सर्किल से बीएसएनएल ऑफिस सहित शहर में विभिन्न जगह टूटी हुई सडको की हालात सही कि जाये। इसके अलावा शहर के बाहरी कॉलोनी में पानी व स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की जाये। शहर के मृत पशुओ को बीहड में खुले में फेंकने पर पाबंदी लगाई जाये, गांधी पार्क को विकसित करने सहित शहरी विभिन्न समस्याओ से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही नगरपरिषद में व्याप्त भ्रष्टाचारो की जांच कर कारवाई की मांग भी गई। इस मौके पर सैकडो युवा मौजूद रहें।