सुजानगढ़ में सुने आमजन के अभाव अभियोग
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि अधिकारी जनता की तकलीफ को समझें और संवेदनशीलता के साथ उनका निराकरण करें। वे मंगलवार को सुजानगढ़ स्थित जय निवास पर ग्रामीण एवं शहरी लोगों के अभाव अभियोग सुन रहे थे। इस दौरान लोगों ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सफाई सहित विभिन्न समस्याओं से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर समाधान के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार काम करते हुए लोगों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के टिप्स पर क्षेत्र की व्यवस्थाएं रहनी चाहिए तथा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल उनका निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने विकास अधिकारी से कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज से जुड़ी योजनाओं का लाभ समुचित पारदर्शिता के साथ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीवरेज प्रोजेक्ट एवं सानिवि अधिकारियों से कहा कि वे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का खास ध्यान रखें। सरकार की ओर से दिए जाने वाले एक-एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए।उन्होंने लोगों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इन योजनाओं को समझें और पात्र व जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहुंचाएं। मेघवाल ने सानिवि अधिकारियों से कहा कि बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को दुरुस्त करवाएं और पेंचवर्क कर लोगों को राहत प्रदान करें। इस अवसर पर प्रधान गणेश ढाका, विद्याधर बेनीवाल, आपणी योजना के संजीव श्रीवास्तव, बीदासर विकास अधिकारी हरिराम चौहान, सुजानगढ बीडीओ, सानिवि के एसएल इंदलिया, आशाराम बारूपाल व अन्य अधिकारी, धर्मेंद्र कीलका, रामावतार मंगलहारा, बजरंग सेन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं शहरी आमजन मौजूद थे।